Bteup Recheck का रिजल्ट कब तक आएगा
बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (Bteup) ने सम सेमेस्टर परीक्षा का स्क्रुटनी का रिजल्ट घोषित कर दिया है, जितनी भी छात्र स्क्रूटिनी का फॉर्म भरे थे वह सभी छात्र रिजल्ट को देख सकते हैं। लेकिन अभी तक रिचेक का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है रिचेक का रिजल्ट कब तक जारी हो सकता है इस आर्टिकल में आपको बताया गया है।
Bteup Revaluation Result कब आएगा
आपको पता है कि आप सभी छात्रों का स्क्रूटिन का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, आशा है को छात्र स्क्रुटनी का फॉर्म भरे थे वे अपना रिजल्ट चेक कर लिए होंगे। जो स्क्रुटनी का रिजल्ट जारी करने की नोटिस bteup के सचिव सर के माध्यम से जारी किया गया है। उसी नोटिस में बताया गया है की आप सभी का revaluation या recheck का रिजल्ट अंतिम पड़ाव में है। तथा जल्द ही जारी होगा।
फिलहाल Revaluation Result जारी होने का कोई confirm डेट नही बताया गया है। मेरे अकॉर्डिंग आप सभी स्टूडेंट्स एक्सपेक्टेड डेट 25 नवम्बर के करीब मान सकते है की आप सभी छात्रों का recheck का रिजल्ट जारी हो सकता है।
Bteup Scrutiny Revaluation Result Out – Check Here
Bteup Odd Semester Exam 17 दिसंबर 2023 से | Official Notice
Join Telegram Channel – Click Here